इंदौर। भारत श्रीलंका मैच को लेकर स्टेडियम के बाहर दर्शकों का जोश और जुनून दिखने को मिल रहा है.मैच शुरू होने से पहले ही दर्शकों की लंबी लाइन स्टेडियम के बाहर देखने को मिली. टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए दर्शक तरह तरह से तैयार होकर स्टेडियम के बाहर पहुंचे. वहीं कई दर्शक स्वच्छ भारत का संदेश देते भी स्टेडियम के बाहर नजर आए.
भारत-श्रीलंका मैच:स्टेडियम के बाहर जमा हुई दर्शकों की भीड़, स्वच्छता का संदेश देते दिखे लोग - watch cricket lovers excitement
भारत-श्रीलंका T-20 मैच का उत्साह देखते ही बन रहा है. इंदौर के होलकर स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की लंबी लाइन और जोश देखने को मिला.
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच T20 मैच खेला जाना है जिसे लेकर स्टेडियम के बाहर दर्शकों का उत्साह दिखाई दे रहा है स्टेडियम के बाहर टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए लोग हाथों में तिरंगा लिए और टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आए.
स्टेडियम के बाहर ही कई लोग ऐसे भी हैं जो कि मैच देखने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे हैं वहीं कुछ लोग तरह तरह के संदेश देते भी स्टेडियम के बाहर नजर आए. कोई मिस्टर डस्टबिन बनकर स्वच्छता का संदेश दे रहा है तो कोई पॉलिथीन मुक्त भारत का संदेश दे रहा है.