मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IIT और IIM की तर्ज पर खुलेंगे वेस्ट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट ! सांसद शंकर लालवानी ने रखा प्रस्ताव - इंदौर न्यूज

इंदौर नगर निगम के परिषद सम्मेलन में स्थानीय सांसद शंकर लालवानी ने वेस्ट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट खोले जाने का प्रस्ताव रखा है.

MP Shankar Lalwani
सांसद शंकर लालवानी

By

Published : Feb 19, 2020, 7:31 PM IST

इंदौर। शहर में अब जल्द ही IIT और IIM तर्ज पर वेस्ट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट भी खोले जा सकते हैं. नगर निगम के परिषद सम्मेलन में सांसद शंकर लालवानी ने इसका प्रस्ताव रखा है. सांसद का मानना है कि, जिस प्रकार से स्वच्छता को लेकर इंदौर में काम किया गया है. उसे दूसरे शहर के लोग भी देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं, जिसमें इस प्रकार के इंस्टिट्यूट मदद कर सकते हैं.

इंदौर स्वच्छता के मामले में देश में लगातार तीन बार से नंबर वन बना हुआ है. इसी के चलते देश के कई शहरों के प्रतिनिधि यहां की स्वच्छता के बारे में जानकारी लेने आ चुके हैं. इंदौर की स्वच्छता का डंका देश ही नहीं विदेशों में भी बज चुका है और कई विदेशी संस्थाएं भी यहां की स्वच्छता के मॉडल को देखने इंदौर आ चुकी हैं.

सांसद शंकर लालवानी ने नगर निगम की अंतिम परिषद में प्रस्ताव रखा कि, एक मैनेजमेंट कॉलेज भी शहर में खोला जाए. लालवानी का कहना है कि शहर में पहले से ही आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थान मौजूद हैं और यदि वेस्ट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट भी शहर में खोले जाएंगे, तो उससे शहर में आने वाले लोगों को कुछ नया सीखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details