इंदौर।जिले के असरावद खुर्द गांव में कोरोना वायरस से अपने गांव को बचाने और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए युवाओं की टोली सामने आई है. युवाओं ने गांव के मुख्य मार्ग पर लिखा है, 'सावधान गांव में आना- जाना मना है'. यहां सुबह से देर शाम तक युवा गांव की पहरेदारी कर रहे हैं, साथ ही गांव के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है.
लॉकडाउन: गांव को बचाने के लिए युवाओं की टोली आई सामने, सड़क पर लिखी ये चेतावनी - Number of Infected Patients
इंदौर के असरावद खुर्द गांव में कोरोना वायरस से अपने गांव को बचाने और लॉक डाउन का पालन करने के लिए युवाओं की टोली सामने आई है. जिन्होंने गांव के मुख्य मार्ग पर लिखा है, 'सावधान गांव में आना- जाना मना है'.
![लॉकडाउन: गांव को बचाने के लिए युवाओं की टोली आई सामने, सड़क पर लिखी ये चेतावनी Warning on the street, 'Caution is not allowed in the village'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6737505-477-6737505-1586513157709.jpg)
इंदौर में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, ऐसे में प्रशासन द्वारा सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. वहीं अब लोग अपने स्तर पर भी लॉकडाउन का पालन करने और कोरोना वायरस से बचने की कवायद कर रहे हैं. गांव को संक्रमण से बचाने के लिए गांव के युवाओं ने कमान संभाली है. युवाओं की टोली लगातार सुबह से शाम तक सीमाओं की पहरेदारी कर रही है. गांव के रहने वाले लोगों को गांव से बाहर जाने की अनुमति नहीं है, वहीं बाहरी व्यक्तियों को गांव में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. हालांकि आवश्यक वस्तुओं के कुछ वाहनों को प्रवेश की छूट दी गई है.
गांव के युवाओं का कहना है कि प्रशासन के साथ-साथ हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने गांव को संक्रमण से बचाए और लॉक डाउन का पालन करते हुए सुरक्षित रहें.