इंदौर।इंदौर से एक बार फिर शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां एम.वाय अस्पताल में भर्ती एक युवती के साथ वॉर्ड बॉय ने अश्लील हरकत की. इस बात की जानकारी जैसे ही अस्पताल प्रबंधन को लगी तो उन्होंने फौरन कार्रवाई करते हुए वॉर्ड बॉय को निकाल दिया. इधर घटना के बाद भर्ती युवती की मानसिक हालत काफी बिगड़ गई है. लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि किसी ने भी पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की.
अस्पताल में मरीज सुरक्षित नहीं! युवती के साथ अश्लील हरकत - अस्पताल में छेड़छाड़
इंदौर के एम.वाय अस्पताल में भर्ती एक युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. वॉर्ड बॉय ने युवती के साथ अश्लील हरकत की थी. जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया है.
अस्पताल में भर्ती युवती से छेड़छाड़
सवालों के घेरे में अस्पताल
बता दें, अस्पातल के जिस वॉर्ड में यह हरकत हुई है वह हॉस्पिटल कैंपस में ही मौजूद है. पीड़िता के साथ जब इस तरह की घटना घटी तो उसने इसकी जानकारी अपने परिजन को दी. परिजन के बताने पर वॉर्ड बॉय के खिलाफ कार्रवाई की गई. लेकिन इस तरह की घटना अस्पताल परिसर में होना कई सवाल खड़े करता है. इधर मामले की अभी तक पुलिस से शिकायत नहीं की गई है. हालांकि इस मसले पर अभी तक अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी है.