मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमटीएच अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी की मौत, कोविड-19 वार्ड में कर रहा था ड्यूटी - इंदौर कोविड-19

इंदौर के एमटीएच अस्पताल वार्ड ब्वॉय की मौत हो गई. वार्ड बॉय अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी कर रहा था. डॉक्टर ने उसकी की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया है.

Ward boy died
वार्ड बॉय की मौत

By

Published : May 26, 2020, 6:24 PM IST

इंदौर। शहर के एमटीएच अस्पताल में एक वार्ड ब्वॉय की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन ने वार्ड ब्वॉय की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया है. मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड ब्वॉय की ड्यूटी कोविड 19 वार्ड में लगाई गई थी. कल दोपहर अचानक वार्ड उसकी तबीयत बिगड़ी और वह वहीं गिर गया. जमीन पर गिरने के बाद वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उसे संभालने की कोशिश की. इस दौरान हार्ट अटैक की आशंका के चलते उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन वार्ड ब्वॉय को बचाया नहीं जा सका.

वार्ड बॉय की मौत

बताया जा रहा है कि, कोविड 19 वार्ड में ड्यूटी करने के दौरान वार्ड ब्वॉय ने पीपीई किट पहनी हुई थी. माना जा रहा है कि, उसकी मृत्यु की वजह पीपीई किट के कारण दम घुटना से हुई है. हालांकि अस्पताल के प्रभारी डॉ सुमित शुक्ला ने वार्ड ब्वॉय की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई है. उनका कहना है कि, यदि पीपीई किट के कारण किसी को घबराहट होती है तो वह आइसोलेशन वार्ड से ग्रीन जोन में आकर खुद को रिलैक्स कर सकता है, लेकिन वार्ड ब्वॉय ने इस तरह की कोई शिकायत नहीं की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details