इंदौर।माय होम मामले में फरार चल रहे जीतू सोनी के अखबार के दफ्तर पर बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर चला. इंदौर विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने इस प्लॉट को अवैध घोषित किया था और आईडीए के द्वारा जमीन पर कब्जे का केस भी इस पूरे मामले में दर्ज कराया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. नगर निगम के अमले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी थे.
प्रेस कांप्लेक्स स्थित 23 नंबर के प्लाट पर जीतू सोनी के अखबार का दफ्तर था. अखबार के संचालकों को लीज की शर्तों का उल्लंघन करने पर नोटिस दिया दिया गया था, जवाब नहीं मिलने पर भवन को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है.