मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

31 दिसंबर से खुलेंगे वॉक इन एवेरी के दरवाजे - Madhya Pradesh first walk in aviary

इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मध्य प्रदेश का पहला वॉक इन एवेरी बनाया गया है. यहां आने वाले सैलानियों को खुले आसमान में उड़ते हुए देसी और विदेशी पक्षियों के बीच घूमने का आनंद मिलेगा. सैलानी 31 दिसंबर से यहां आकर एवेरी में आनंद ले सकते हैं.

Walk in aviary
वॉक इन एवेरी

By

Published : Dec 28, 2020, 8:03 PM IST

इंदौर।शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में लगातार सैलानियों के लिए नवाचार किए जा रहे हैं. प्रकृति और पशु प्रेमियों के लिए जू प्रबंधन लगातार पहल करता रहता है. इसी कड़ी में अब जल्द ही यहां आने वाले सैलानियों को खुले आसमान में उड़ते हुए पक्षियों के बीच घूमने का आनंद मिलेगा. प्राणी संग्रहालय में वॉक इन एवेरीका निर्माण किया गया है. जहां खुले आसमान में देश और विदेश के पक्षी उड़ते तो नजर आएंगे ही. साथ ही सैलानियों के साथ अठखेलियां करते भी दिखेंगे.

वॉक इन एवेरी

वॉक इन एवेरी में में छोड़े गए पक्षी

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के मेन गेट के पास इस एवेरी का निर्माण किया गया है. ये पूरी तरीके से बनकर तैयार हो गया है. बीते दिनों इस एवेरी में पक्षियों को छोड़ा गया है. इन पक्षियों में कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी भी शामिल हैं. जल्द ही इसे सैलानियों के लिए शुरू किया जाएगा.

31 दिसंबर से सैलानियों के लिए खुल जाएंगे द्वार

प्राणी संग्रहालय में बनाए गए इस पक्षी घर को 31 दिसंबर से सैलानियों के लिए खोलने की बात कही जा रही है. इस वॉक इन एवेरी को डिजाइन करने वाले नंदकिशोर का कहना है कि इसे 31 दिसंबर से शहर के सैलानियों के लिए खोला जाएगा. यह मध्य प्रदेश की पहली वॉक इन एवेरी है, जिसमें खुले आसमान में उड़ते पक्षियों के बीच सैलानी घूम सकेंगे.

पढ़ें-कोरोना महामारी के बीच पर्यटन की होगी रिकवरी, मध्यप्रदेश में बनेगा पहला 'वॉक इन एवरी'

विदेशी पक्षियों को भी निहार सकेंगे सैलानी

इस वॉक इन एवेरी में भारत के पक्षियों के साथ-साथ 30 अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों को रखा जा रहा है. इनमें अलग-अलग देशों की दुर्लभ प्रजाति के पक्षी शामिल है. इस वॉक इन एवेरी में 2 इंच से लेकर ढाई फीट तक के पक्षी सैलानियों को देखने को मिलेंगे. इन रंग-बिरंगे पक्षियों के बीच सैलानियों को एक अलग सा सुकून महसूस होगा. इन पक्षियों में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के साथ-साथ कई देशों के पक्षी मौजूद होंगे.

विशेष डिजाइन में तैयार किया गया है वॉक इन एवेरी

वॉक इन एवेरी को बनाने वाले नंदकिशोर ने बताया कि इसे विशेष तौर पर तैयार किया गया है. यहां सैलानी और पक्षियों के बीच विशेष स्थितियां निर्मित होंगी. पक्षियों के मध्य सैलानी घूम सकेंगे. उन्हें सामान्य वातावरण महसूस होगा. पक्षियों के लिए अलग-अलग तरह के पौधे और पेड़ लगाए गए हैं. ताकि उन्हें बैठने में भी कोई समस्या न हो. यह मध्य प्रदेश का पहला वॉक इन एवेरी है, जो इंदौर वासियों को देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details