इंदौर।शहर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में लगातार सैलानियों के लिए नवाचार किए जा रहे हैं. प्रकृति और पशु प्रेमियों के लिए जू प्रबंधन लगातार पहल करता रहता है. इसी कड़ी में अब जल्द ही यहां आने वाले सैलानियों को खुले आसमान में उड़ते हुए पक्षियों के बीच घूमने का आनंद मिलेगा. प्राणी संग्रहालय में वॉक इन एवेरीका निर्माण किया गया है. जहां खुले आसमान में देश और विदेश के पक्षी उड़ते तो नजर आएंगे ही. साथ ही सैलानियों के साथ अठखेलियां करते भी दिखेंगे.
वॉक इन एवेरी में में छोड़े गए पक्षी
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के मेन गेट के पास इस एवेरी का निर्माण किया गया है. ये पूरी तरीके से बनकर तैयार हो गया है. बीते दिनों इस एवेरी में पक्षियों को छोड़ा गया है. इन पक्षियों में कई दुर्लभ प्रजाति के पक्षी भी शामिल हैं. जल्द ही इसे सैलानियों के लिए शुरू किया जाएगा.
31 दिसंबर से सैलानियों के लिए खुल जाएंगे द्वार
प्राणी संग्रहालय में बनाए गए इस पक्षी घर को 31 दिसंबर से सैलानियों के लिए खोलने की बात कही जा रही है. इस वॉक इन एवेरी को डिजाइन करने वाले नंदकिशोर का कहना है कि इसे 31 दिसंबर से शहर के सैलानियों के लिए खोला जाएगा. यह मध्य प्रदेश की पहली वॉक इन एवेरी है, जिसमें खुले आसमान में उड़ते पक्षियों के बीच सैलानी घूम सकेंगे.