मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: शतायु मतदाताओं को वोट करने के लिए निमंत्रण पत्र भेजेगा जिला प्रशासन - Nodal Office

इंदौर में ऐसे मतदाता भी है जो दशकों से अपना मताधिकार का उपयोग करते आ रहे हैं. जो नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल है. इंदौर में 107 ऐसे मतदाता है जो 100 वर्ष की उम्र को पार कर चुके हैं और लगातार कई दशकों से मतदान कर रहे हैं. इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग इस बार उन्हे बार लोकसभा चुनाव में जिले के सभी शतायु मतदाताओं को मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है यह निमंत्रण पत्र मतदान कर्मी शतायु मतदाताओं के घर जाकर देंगे और मतदान की अपील करेंगे

सौ साल पूरे कर चुके मतदाताओं को जिला प्रशासन वोट डालने के लिए आमंत्रित करेगा

By

Published : May 10, 2019, 11:46 PM IST

इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदैार में ऐसे भी मतदाता है जो दशकों से अपना मताधिकार का उपयोग करते आ रहे हैं. उनकी मतदान के प्रति लगन नई पीढ़ी के लिए एक मिसाल है. इंदौर में करीब 107 ऐसे मतदाता है जो 100 साल की आयु को पार कर चुके हैं और लगातार कई दशकों से मतदान करते आ रहे हैं.

सौ साल पूरे कर चुके मतदाताओं को जिला प्रशासन वोट डालने के लिए आमंत्रित करेगा

लोकसभा चुनाव में इंदौर के सभी शतायु मतदाताओं को मतदान के लिए जिला प्रशासन एक निमंत्रण पत्र भेज जा रहा है ताकि वह एक फिर से लोकतंत्र के महाकुंभ में मतदान की डुबकी लगा सके. इंदौर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जिले के शतायु मतदाताओं के लिए एक निमंत्रण पत्र तैयार किया गया है. निमंत्रण पत्र में प्रशासन की ओर से एक विशेष आग्रह संदेश दिया गया है.

पत्र में जिला प्रशासन इंदौर आपकी तीन पीढ़ियों के संकल्पित मतों का अभिनंदन करता है. निश्चित लोकतंत्र के प्रति आपकी प्रतिबद्धता आपके बच्चों का समर्पण और उनके बच्चों का जोश जब एक साथ होगा तो ही देश का लोकतंत्र मजबूत बनेगा. इन्हीं आशाओं के साथ जिला प्रशासन आपको आमंत्रित करता है आइए 19 मई को अपनी तीन पीढ़ियों के साथ मत उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बने.

जिला निर्वाचन स्वीप नोडल अधिकारी नेहा मीणा ने बताया कि जिले के शतायु मतदाताओं को यह निमंत्रण पत्र भेजा जाएगा. मतदान के दिन शतायु मतदाताओं को मतदान के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएगी. साथ ही मतदान के पश्चात इन्हें सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details