विस्तारा एयरलाइंस ने दी इंदौर को दीपावली की सौगात, अब दिल्ली के लिए नई फ्लाइट
इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने के बाद विभिन्न विमानन कंपनियां इंदौर से देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी सेवाएं शुरू कर रही है. इस क्रम में विस्तारा एयरलाइंस ने भी अब इंदौर से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट शुरू की है.
इंदौर से दिल्ली के लिए विस्तारा एयरलाइंस ने शुरू की नई फ्लाइट
इंदौर। विस्तारा एयरलाइंस ने दीपावली पर इंदौरवासियों को नई सौगात दी है. इंदौर से दिल्ली जाने वालों के लिए विस्तारा एयरलाइंस ने इंदौर से दिल्ली के लिए नई प्लाइट शरू की है. शनिवार को विस्तारा की फ्लाइट को वाटर सेल्यूट देकर दिल्ली की ओर रवाना किया गया. इस अवसर पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. जिसमें एयरपोर्ट डायरेक्टर समेत इंदौर सांसद आदि मौजूद थे.