मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पॉजिटिव फीडबैक के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पहुंचे इंदौर के VIP, चाय पीकर दिया स्वच्छता का संदेश

एक कप चाय स्वच्छता के नाम कार्यक्रम के तहत इंदौर के VIP स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 फीडबैक के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे. जहां उन्होंने शहरवासियों से पॉजिटिव फीडबैक देने की अपील की.

vips-of-indore-arrive-at-the-trenching-ground-for-positive-feedback
स्वच्छ सर्वेक्षण लीग के लिए इंदौर के VIP पहुंचे ट्रेंचिंग ग्राउंड

By

Published : Jan 23, 2020, 10:49 PM IST

इंदौर। देश में चौथी बार स्वच्छ शहर का खिताब पाने को तैयार इंदौर में इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है. इस दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 में आम लोग शहर की सफाई का पॉजिटिव फीडबैक दे, इसके लिए अलग-अलग क्षेत्र में वीआईपी ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे. जहां उन्होंने चाय पीकर स्वच्छता का संदेश दिया.

स्वच्छ सर्वेक्षण लीग के लिए इंदौर के VIP पहुंचे ट्रेंचिंग ग्राउंड

'एक कप चाय स्वच्छता के नाम' कार्यक्रम के तहत मशहूर शायर राहत इन्दौरी, बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले, पूर्व हॉकी प्लेयर मीर रंजन नेगी, अभिनेता विजेंद्र घाटगे को शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर चाय के लिए आमंत्रित किया गया था.

नतीजतन सभी ने यहां पहुंचकर इंदौर को चौथी बार स्वच्छता सर्वेक्षण का खिताब दिलाने के लिए सर्वे के पॉजिटिव फीडबैक को लेकर चर्चा की और स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 के सीटीजन फीडबेक में अपना-अपना सकारात्मक फीडबैक भी दिया गया. सभी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी शहरवासी स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के सीटीजन फीडबेक में अपना सकारात्मक फीडबेक दें. ट्रेचिंग ग्राउण्ड में आए शहर के नामी लोगों को आयुक्त आशीष सिंह ने पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details