इंदौर। शासकीय अटल बिहारी वाजपेई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. महाविद्यालय में वर्तमान में छात्र असाइनमेंट जमा करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे छात्रों द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही अन्य किसी भी सावधानी का ध्यान रखा जा रहा है.
कॉलेजों में नहीं किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, प्रशासन ने जारी किया नोटिस
कोरोना काल के चलते कॉलजों में असाइनमेंट बेस्ड परीक्षाएं कराई जा रही है. जिसे जमा करने के लिए कॉलेजों में छात्रों की भीड़ उमड़ रही है. जहां शासकीय अटल बिहारी वाजपेई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रों द्वारा शासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसको लेकर महाविद्यालय को नोटिस जारी किया गया है.
कोरोना काल के चलते महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया देरी से शुरू की गई है. वहीं ओपन बुक परीक्षा के माध्यम से परीक्षा आयोजित कराई जा रही है, ताकि संक्रमण की स्थिति ना बने लेकिन महाविद्यालय पहुंचने वाले छात्रों द्वारा जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाया जा रहा है. वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को लेकर महाविद्यालय भी कोई रुचि नहीं दिखा रहा है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग इंदौर संभाग डॉक्टर सुरेश सिलावट के मुताबिक मामले की सूचना लगने के बाद महाविद्यालय को नोटिस जारी किया गया है, जिसके बावजूद शिकायत मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही जा रही है. डॉक्टर सिलावट की माने तो महाविद्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाना गलत है. जल्द ही गाइडलाइन का पालन करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई भी की जाएगी.