इंदौर।लसूड़िया थाना क्षेत्र के बाल्याखेड़ा गांव स्थित पुनर्वसु फार्म्स (Punarvasu Farms) में शनिवार रात पार्टी का आयोजन हुआ. कहने को यह एक एनिवर्सरी पार्टी थी, लेकिन इसमें जमकर जाम छलके और हुक्का भी गुड़गुड़ाया गया. रात लगभग 10 बजे शुरू हुई यह पार्टी 4 बजे तक चलती रही. पार्टी में बज रहे तेज म्यूजिक की वजह से ग्रामीण परेशान (Villagers Upset Due to Loud Music) होते रहे. पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस और आबकारी अधिकारियों को ग्रामीण फोन लगाकर शिकायत करते रहे, लेकिन कोई भी कार्रवाई करने नहीं पहुंचा.
हैरानी की बात यह है कि रात 12 बजे जब इस पार्टी को समाप्त हो जाना था, उस समय लसूडिया पुलिस और डायल हंड्रेड बाहर खड़े रहकर वीआईपी लोगों को सुरक्षा मुहैया करवा रहे थे. पार्टी में शहर के 400 से अधिक हाई प्रोफाइल लोग मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक पार्टी में शराब और हुक्के के अलावा ड्रग्स भी परोसी गई. पार्टी का आयोजन सहानी परिवार द्वारा किया गया था, जिसमें कई राजनेता, उद्योगपति और व्यापारी शामिल हुए थे.
पार्टी में परोसी गई बैन शराब
पार्टी के आयोजक को खुद पर इतना विश्वास था कि वह पार्टी को रात भर चलाते रहेंगे, इस वजह से मेहमानों को पार्टी में आने का समय रात 9.30 बजे बाद का दिया गया. बताया जा रहा है कि पार्टी के लिए आबकारी विभाग से बकायदा लाइसेंस भी लिया गया था. लेकिन इस पार्टी में कई ऐसी विदेशी शराब भी परोसी गई, जिसे बेचने की अनुमति मध्य प्रदेश में नहीं है.
सीहोर कलेक्टर का नया अंदाज ! टीचर बन यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के दिए टिप्स
यह हो सकता है कारण