इंदौर।कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की ओर से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की शिकायत की गई है. शिकायत के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी के बेटे अल्पेश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र एक की जनता कॉलोनी में नवरात्रि उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभागी महिलाओं और क्षेत्रीय मतदाताओं को जो पुरस्कार बांटे, उनमें भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गी के पक्ष में मतदान करने संबंधी स्टिकर लगाए गए. जो चुनाव की आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. Violation Code of Conduct Indore
सबूत सहित शिकायत की :उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को बांटे गए पुरस्कार एक प्रकार से प्रलोभन थे. जिनके जरिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील जनता कॉलोनी के स्थानीय नागरिकों महिलाओं एवं बालिकाओं से की गई. यह आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. इसलिए इस मामले की शिकायत प्रमाण सहित निर्वाचन आयोग से की गई है. जिसमें तत्काल कार्रवाई की मांग आयोग से की गई है. गौरतलब है इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला के बीच कड़ा मुकाबला है. Violation Code of Conduct Indore