इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र के सोनी इंटरनेशनल स्कूल की बस के नीचे बकरी का आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल बस पर पथराव कर दिया. घटना के वक्त बस में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे, जो घायल हो गए हैं. सभी घायल बच्चों को पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
इंदौरः ग्रामीणों ने स्कूल बस पर किया पथराव, कई बच्चे घायल, जानें क्या है पूरा मामला - बच्चे
इंदौर में एक बकरी के बच्चा स्कूल बस के नीचे आ गया, जिसके बाद कुछ आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में बैठे बच्चों को तक नहीं बक्शा और बस पर ताबड़तोड़ पथराव कर दिया. इस घटना में करीब 8 बच्चे घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त बस में 40 बच्चे सवार थे.
इंदौरः ग्रामीणों ने स्कूल बस पर किया पथराव, कई बच्चे घायल, जानें क्या है पूरा मामला
घटना इंदौर के नजदीकी गांव पिड़वाया की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब सोनी इंटरनेशनल स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी एक बकरी का बच्चा बस की चपेट में आ गया.
जानकारी के मुताबिक बस में केजी वन से लेकर कक्षा 8वीं तक के बच्चे बैठे हुए थे. ग्रामीणों के पथराव की वजह से मासूमों को चोटे आई है. वहीं बच्चे और उनके परिजन इस घटना से सदमे है. पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए पथराव करने वालों की तलाश में जुट गई है.