इंदौर। शहर में मतदान के बाद हुई हत्या ने राजनीतिक रंग ले लिया है. बीजेपी को वोट देने की बात पर हुई हत्या के मामले में ग्रामीणों ने इंदौर-उज्जैन मार्ग पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया है. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.
मतदान के बाद हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश, चक्काजाम कर सीएम कमलनाथ के खिलाफ लगाए नारे - ministertulsisilavat
इंदौर में मतदान के बाद हुई हत्या को लेकर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया है. साथ ही कांग्रेस नेताओं पर हत्या में शामिल होने का आरोप भी लगाया है.
जिले के ग्रामीण इलाके पालिया में रविवार टॉपर मतदान कर अपने घर लौट रहे नेमीचंद तंवर की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने सोमवार को इंदौर उज्जैन सड़क मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि इस पूरे मामले में कांग्रेस के नेताओं का हाथ है. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है.
चक्काजाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश देने की कोशिश भी की, लेकिन ग्रामीण चक्काजाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए.