इंदौर। देपालपुर के छोटा बेटमा में ग्रामीणों ने एक चोर को चोरी करते रंगेहाथों पकड़ लिया साथ ही उसे पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर आई आरोपी की मां को भी सहआरोपी समझ कर ग्रामीणों ने पीटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए इंदौर भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.
रंगेहाथों पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने चोर को जमकर पीटा, बचाने आई मां को भी नहीं बख्शा - depalpur news
देपालपुर के बेटमा थाना क्षेत्र में चोरी करते पाए गए युवकर की ग्रामीणों ने पेड़ से भांधकर पीटाई कर दी. वहीं घटना स्थल पर पहुंची युवक की मां की भी ग्रामीणों ने मिलकर पिटाई कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को इलाज के लिए इंदौर रवाना कर दिया है.
मामला बेटमा पुलिस थाना का है जहां गांव में चार घरों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद चोर गांव से करीब ढाई लाख की चोरी कर फरार हो गए. लेकिन एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद चोर ने अपनी मां को फोन कर कर दिया. मौके पर पहुंची युवक की मां पर भी ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने दोनों की पेड़ से बांधकर पिटाई कर दी.
पुलिस के मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घायल आरोपी युवक को इलाज के लिए इंदौर भेजा दिया है.