मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संक्रमण से बचने की विजयवर्गीय की सीख: हमेशा रहेगा कोरोना, अपनी इम्युनिटी का रखें विशेष ख्याल - covid awareness slogans

कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान विजयवर्गीय ने कोरोना से लड़ने के लिए लोगों को अपनी इम्युनिटी का खास ख्याल रखने की नसीहत भी दी.

Vijayvargiya's lesson to avoid infection
संक्रमण से बचने के विजयवर्गीय की सीख

By

Published : Jun 7, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 6:26 PM IST

इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कोरोना के प्रति जन जागरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने सभी को अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखने और इम्युनिटी बढ़ाने की सलाह दी. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोरोना अब हमेशा रहेगा इसलिए इससे बचाव के लिए जागरुक होना बेहद जरूरी है.

संक्रमण से बचने के विजयवर्गीय की सीख

बेहतर खानपान, योग से बढ़ेगी इम्युनिटी
जन जागरण रथ को रवाना करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने लोगों को कई तरह की सीख दी. विजयवर्गीय ने लोगों को शुद्ध खान-पान की सलाह दी, साथ ही प्राणायाम और योग करके भी इम्युनिटी बढ़ाने को कहा. विजयवर्गीय ने कहा कि अब बच्चों पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत है. बच्चों को भी कोरोना के प्रति जागरुक करना होगा और बच्चों को जंग फूड खाने से रोकना होगा. जंग फूड खाने से बच्चों की इम्युनिटी कमजोर होती है.

बीजेपी में जारी बैठकों का दौर, कैलाश विजयवर्गीय ने बताई ये वजह

कोरोना के साथ जीना सीखना होगा

कोरोना को लेकर बोलते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब कोरोना संक्रमण इतनी जल्दी पीछा छोड़ने वाला नहीं है. इसके साथ जीने की आदत डालना है तो अलर्ट रहना सीखना होगा. खानपान के अलावा प्राणायाम और सुरक्षा उपायों का खास ध्यान रखना होगा. अगर खुद का बचाव करेंगे तो अपने घर वालों को बचा पाएंगे.

Last Updated : Jun 7, 2021, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details