इंदौर।चीन से फैला कोरोना वायरस महामारी बन चुका है, हर जगह इससे निपटने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं कोरोना से बचाव के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन में भी काफी एहतियात बरती जा रही है. यहां यात्रियों के संपर्क में आने वाली हर चीज को बेहतर तरीके से साफ किया जा रहा है. साथ ही कर्मचारियों को मास्क लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना इफेक्ट- इंदौर रेलवे स्टेशन में सतर्कता, यात्रियों से संपर्क में आने वाली चीजों की सफाई - इंदौर न्यूज
कोरोना को लेकर इंदौर रेलवे स्टेशन पर काफी इंतेजामात किए जा रहे हैं. यहां यात्रियों के संपर्क में आने वाली हर चीज को बेहतर तरीके से साफ किया जा रहा है.
इंदौर रेलवे स्टेशन के जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर विशेष जागरूकता अभियान के साथ-साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है. ताकि संक्रमण न फैले और यात्री वायरस के प्रति जागरूक रहे.
इंदौर रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रमुख स्टेशन में से एक है, यहां प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए यहां लगातार विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन पर सफाई कर्मचारी भी विशेष मास्क लगाकर काम कर रहे हैं वही यात्री भी वायरस से बचने के लिए लगातार एतिहाद बरत रहे हैं.