मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बावजदू खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंचे पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, वीडियो वायरल - पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य

पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य का खरजाना गणेश मंदिर में दर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. जिसके बाद उन पर आरोप लग रहे हैं कि जब आम जनता के लिए मंदिर पूरी तरह बंद है तो उन्हें कैसे प्रवेश दिया गया. मंदिर प्रशासन ने भी इस पर सफाई दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Lal Singh Arya visiting temple
मंदिर जाते लाल सिंह आर्य

By

Published : Sep 27, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Sep 27, 2020, 7:47 PM IST

इंदौर।पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर उन पर आरोप लग रहे हैं कि कोरोना काल में मंदिर के बंद होने के बाद भी लाल सिंह आर्य वहां कैसे पहुंचे, क्योंकि कोरोना काल में तो मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

मंत्री लाल सिंह आर्य का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में मंत्री लाल सिंह आर्य अपने समर्थकों के साथ मंदिर में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि मंदिर के पुजारी का कहना है कि पूर्व मंत्री ने सिर्फ शिखर दर्शन किया था.

बताया गया है कि लाल सिंह आर्य को बीजेपी की राष्ट्रीय समिति में अनुसूचित मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है, जिसके बाद लाल सिंह आर्य समर्थकों के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे. वीडियो वायरल होने पर मंदिर प्रशासन द्वारा भी सफाई दी जा रही है, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना संक्रमण में एक और जहां आम जनता की एंट्री मंदिर में बंद थी, वहीं बीजेपी नेताओं को मंदिर में प्रवेश कैसे करने दिया गया.

नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

Last Updated : Sep 27, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details