इंदौर।जिले के कई थाना प्रभारियों का एक थाना से दूसरे थाने ट्रांसफर किया गया है. इस दौरान जो भी थाना प्रभारी अपने-अपने थाने से विदा हो रहे हैं, उनकी रवानगी थाना स्टाफ बड़े ही जोरों-शोरों से कर रहे हैं. इसी कड़ी में मल्हारगंज थाना प्रभारी की रवानगी बैंड-बाजे के साथ की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें, मल्हारगंज थाना प्रभारी सजंय मिश्रा का ट्रांसफर शिवपुरी किया गया है. इस दौरान जब वह रवानगी लेने थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी सजंय मिश्रा का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया और बैंड-बाजे के साथ थाना को रवानगी दी गई.