इंदौर।बहरूपिया बनकर पैसे मांग रहे युवक के साथ लोगों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है. घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की है. जहां वारदात के शक के आरोप में कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट कर दी. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि युवक भगवान के भेष में पैसे मांग रहा था जबकि भगवान कभी पैसे नहीं मांगते, लोगों का आरोप था कि युवक इलाके में बहरूपिया बनकर किसी वारदात की नियत से घूम रहा था.
भगवान के भेष पैसा मांगना बहरुपिया को पड़ गया महंगा, लोगों ने कर दी पिटाई
इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के गोल्डन गेट पर भीख मांग रहे युवक की लोगों ने पिटाई कर दी. युवक बहरूपिया बनकर लोगों से पैसे मांग रहा था. वहीं लोगों का आरोप है कि युवक भगवान का भेष धारण कर पैसे मांग रहा था जबकि भगवान कभी पैसे नहीं मांगते. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश की जा रही है.
इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र के गोल्डन गेट पर भीख मांग रहे युवक को बहरूपिया बना देख लोगो ने पैसे मांगने से रोका था. लोगों का आरोप था कि युवक भगवान का भेष धारण कर पैसे मांग रहा था जबकि भगवान कभी पैसे नहीं मांगते हैं. युवक को पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. जबकि वीडियो में लोग पीटते हुए बोल रहे थे कि माता कभी भीख नहीं मांगती हैं. लोगों का यह भी मानना है कि युवक के द्वारा स्वयं के फायदे के लिए हमारी धार्मिक भावनाओं को युवक आहत कर रहा था. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि युवक को पकड़कर लोग पुलिस के हवाले करते उसके पहले ही युवक मौके से फरार हो गया. इस दौरान किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी युवक की तलाश कर रही है. वहीं कुछ लोगों का आरोप है कि बहरूपिया बना युवक किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से इलाके में घूम रहा था.