इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का सबसे प्रसिद्ध एमवाय अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है. एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मरीज के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. वहीं बीच बचाव करने आई महिला के साथ भी डॉक्टरों ने धक्कामुक्की की है.
मरीज के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
शनिवार से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसे एमवाय अस्पताल का बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक से पहले डॉक्टरों की बहस होती है. बहस इतनी बढ़ गई की चार पांच डॉक्टरों ने मिलकर युवक की पिटाई शुरू कर दी. सभी ने युवक को इतना पिटा कि वह जमीन पर गिर गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने युवक पर लात घूंसों की बरसात कर दी. जब मरीज के साथ आए युवती ने विरोध किया तो उसके साथ भी धक्कामुक्की की गई.