मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिमी सदस्यों की वीसी संवेदनशील मामला, गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश - नरोत्तम मिश्रा की इंदौर में मीटिंग

28 फरवरी को सिमी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है. मामला संवेदनशील है.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Mar 2, 2022, 3:42 PM IST

इंदौर।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को इंदौर पहुंचे. यहां उन्होंने व्यापारी वर्ग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने सिमी कार्यकर्ताओं की बैठक को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी. (minister narottam mishra in indore)

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

28 फरवरी को हुई थी सिमी कार्यकर्ताओं की बैठक
28 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर में सिमी कार्यकर्ताओं की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि पूरा मामला काफी संवेदनशील है. जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल इस पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती. आने वाले दिनों में इस पूरे मामले में खुलासा किया जाएगा. (minister narottam mishra on simi conference in indore)

व्यापारियों को दिया आश्वासन
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही व्यापारिक वर्ग से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इंदौर नगर निगम और पुलिस अधिकारियों की वसूली की शिकायत को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को विभिन्न तरह के दिशा निर्देश दिए. वहीं उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में इस तरह की घटना होगी, तो उचित कार्रवाई की जाएगी. (narottam mishra meeting in indore)

मध्यप्रदेश विधानसभा में BJP का ही होगा उपाध्यक्ष, कांग्रेस को तोड़ने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने दिया चौाकने वाला बयान

सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर जिस तरह से राजनीतिक माहौल बना हुआ है, उस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदीप मिश्रा से फोन पर बात हुई है. आने वाले दिनों में कथा में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदीप मिश्रा की कथा में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए एक जांच कमेटी भी बनाई गई है. कमलनाथ को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह फिलहाल इस पूरे मामले में राजनीति कर रहे हैं. कमलनाथ के आरोप भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details