इंदौर। जिले में भूमाफिया की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है, इसी कड़ी में कुछ लोगों ने भू-माफिया बॉबी छाबड़ा की शिकायत डीआईजी से की है. पीड़ितों का कहना है कि बॉबी छावड़ा जब से अध्यक्ष बना है, तब से ही उसने राजगृह कॉलोनी को किसी और संस्था को बेच दिया है. जिसके चलते पीड़ित प्लाट पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
बॉबी छाबड़ा की डीआईजी से शिकायत, कॉलोनी बेचने का लगाया आरोप - Accused of selling the colony
इंदौर जिले में कुछ लोगों ने भू-माफिया बॉबी छाबड़ा की शिकायत डीआईजी से की है. पीड़ितो का कहना है कि 35 साल से वो प्लाट हैंडओवर के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
![बॉबी छाबड़ा की डीआईजी से शिकायत, कॉलोनी बेचने का लगाया आरोप victim-in-police-public-hearing-after-complaint-of-bobby-chhabra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6202317-thumbnail-3x2-i.jpg)
बॉबी छाबड़ा की डीआईजी से शिकायत
बॉबी छाबड़ा की डीआईजी से शिकायत
जिले में गृह निर्माण संस्थाओं से प्लाटों की हेरा फेरी करने के मामले हर एक दिन डीआईजी ऑफिस में आ रहे हैं, पीड़ितों ने बताया कि 1981 में जागृति संस्थान की राजगृही कॉलोनी में 35 साल से ऊपर हो गए, लेकिन अभी तक प्लाट नहीं मिले. वहीं डीआईजी रुचिवर्धन ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.
Last Updated : Feb 26, 2020, 12:05 AM IST