मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग में हत्या, कत्ल के बाद मृतक के शव यात्रा में शामिल हुआ आरोपी - crime news mp

इंदौर जिले के तिलक नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पैरों के निशान से पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.

Due to love affair, the accused executed the murder.
प्रेम प्रसंग के कारण आरोपी ने दिया हत्या को अंजाम.

By

Published : Mar 22, 2021, 5:02 PM IST

इंदौर। शहर में पिछले दिनों सुरक्षा गार्ड की हत्या की वारदात सामने आई थी. तिलक नगर थाना पुलिस ने केस सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल अपनी प्रेमिका को उसके पति के हाथों पीटता देखना प्रेमी को नागवार गुजरा और प्रेमी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर सुरक्षा गार्ड की हत्या की हत्या कर दी. हत्या करने से पहले आरोपी ने शराब पी. और बाद में धारदार हथियार से प्रेमिका के पति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया और मृतक की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुआ. जिससे उस पर किसी को शक नहीं हो.

प्रेम प्रसंग के कारण आरोपी ने दिया हत्या को अंजाम.

रतलाम: पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, 36 घंटे में हुआ अंधेकत्ल का खुलासा

  • हत्या कांड का आरोपी है इंजीनियर

वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी और कोई नहीं बल्कि मृतक के पड़ोस में रहने वाला इंजिनियर युवक ही निकला. आरोपी आशीष विश्वकर्मा का मृतक राम शुक्ला की पत्नी से प्रेम प्रसंग था और दोनों में प्रेम इस कदर बढ़ता चला गया की मृतक की पत्नी अपनी घर की सभी बात प्रेमी को बताने लगी थी. जब मृतक की पत्नी ने प्रेमी आशीष को उसके पति द्वारा शराब पीकर मारपीट करने की बात बताई तो प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की मदद करने की ठानी, और घटना को अंजाम दे दिया. आरोपी द्वारा प्रेमिका को भी घटना की जानकारी नहीं दी गई. वहीं आरोपी को पुलिस ने पास ही में लगे सीसीटीवी फुटैज के आधार पर आरोपी के पैरो के निशान से अंधे कत्ल का खुलासा किया और आरोपी के साथी को भी गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details