वाहन चोर गैंग पकड़ा : 12 लाख की गाड़ियां जब्त - वाहन चोर गैंग पकड़ा इंदौर
इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने तीन वाहन चोरों को दबोचा है. इनके पास से करीब 12 लाख रुपए की 28 गाड़ियां पुलिस ने जब्त की हैं.
इंदौर । लसूड़िया पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर 28 वाहन जब्त किए गए हैं. जब्त किए वाहनों की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.
आर्थिक राजधानी इंदौर में वाहन चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इन चोरियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने सबसे पहले उन जगहों पर चिह्नित किया, जहां चोरी की वारदातें ज्यादा होती थीं. उन जगहों पर सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए. संदिग्ध घूमने वाले युवकों को चिह्नित किया. इसी तरह लसूडिया पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने इस मामले में एक वाहन चोर को पकड़ा है. वो कबाड़ी का कामकाज करता था. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 28 वाहन जब्त किए. इनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी जा रही है.