मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में बेलगाम अपराधी:  सब्जी व्यापारी की चाकू से गोदकर हत्या

इंदौर में सोमवार अलसुबह बदमाशों ने लूट की नीयत से व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

murder in indore
इंदौर में मर्डर

By

Published : Aug 16, 2021, 10:20 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 10:30 AM IST

इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में अलसुबह एक व्यापारी को बदमाशों (Traders stabbed in indore) ने लूट की नीयत से हमला बोला और मौत के घाट उतार कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस (Indore Police) मामले की जांच में जुट गई है.

लूटपाट के बाद की हत्या
बता दें कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चाणक्यपुरी ब्रिज पर एक सब्जी कारोबारी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. कारोबारी गुमास्ता नगर के रहने वाले थे और चोइथराम मंडी में सब्जी का कारोबार करते थे. अलसुबह वह सब्जी मंडी जा रहे थे. इसी दौरान चाणक्यपुरी ब्रिज पर अज्ञात बदमाशों (Goons in indore) ने उनके साथ लूटपाट कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल
जिस तरह अलसुबह सब्जी व्यापारी को बदमाशों ने मौत के घाट उतारा है, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. अब से पहले भी यहां व्यापारियों के साथ कई तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बावजूद पुलिस चौकन्ना नहीं हुई.

MP में महिलाएं असुरक्षित! 3 अलग-अलग जगह बुरी तरह से हत्या, तीनों मामले में पति निकले हत्यारे

चाणक्यपुरी ब्रिज पर बेटा चंदन लहूलुहान हालत में पड़ा थे. उसका मोबाइल और चेन गायब थी. जिस ब्रिज पर घटना को अंजाम दिया गया, वहां से कुछ ही दूरी पर चाणक्यपुरी चौराहा पर पुलिसकर्मी व डायल-100 मौजूद रहती है. इसके बावजूद बदमाशों ने मेरे बेटे को मार दिया.

सत्यनारायण भावसार, मृतक के पिता

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
राजेन्द्र नगर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है. चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही आसपास के रहने वाले कुख्यात आरोपियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 16, 2021, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details