इंंदौर।विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस और भाजपा में जारी दलबदल की कवायद के बीच आखिरकार देवास के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी स्पष्ट कर दिया है कि दीपक जोशी भाजपा में ही रहेंगे उन्हें लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी में कोई दम नहीं है. दरअसल हाल ही में दीपक जोशी का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें दीपक जोशी यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह भविष्य में मदद मिलने पर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. आरिफ अकील के साथ दीपक जोशी का भी वीडियो वायरल हुआ है.
नरोत्तम ने बताया प्रायोजित: मामले से भाजपा खेमें में मची खलबली के बाद उन्हें मनाने की तैयारी शुरू हो गई थी हालांकि अब दीपक जोशी ने स्पष्ट किया है कि 6 मई को संगठन से चर्चा करने के बाद वह कोई फैसला लेंगे. इधर दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दावा करते हुए कहा था कि वह समर्पित व्यक्ति हैं और सारे कार्यकर्ता उनके साथ हैं. राजेश मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि दीपक जोशी के पिता कैलाश जोशी का भाजपा को खड़ा करने में बड़ा योगदान रहा है और वह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं. जहां तक उनके कांग्रेस में जानें की अटकलों का सवाल है तो यह सिर्फ कोरी अफवाह है जो कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है. दीपक जोशी भाजपा में थे और भाजपा में ही रहेंगे.