इंदौर।भारत में निर्मित 120 से 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत इंदौर-जयपुर और इंदौर-जबलपुर के बीच भी चलेंगी. भारत की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने शुक्रवार को एक ट्रायल रन के दौरान 180 किमी प्रति घंटे की गति सीमा का रिकॉर्ड बनाया था. इंदौर-जयपुर ट्रेन काे पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल और इंदौर-जबलपुर काे पश्चिम मध्य रेलवे चलाएगा. कहा जा रहा है कि 2024 तक दोनों ट्रेन पटरी पर उतर सकती हैं.
इंदौर से जयपुर और इंदौर से जबलपुर के बीच भी चलाने की योजना-रतलाम डिवीजन के डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया वंदे भारत ट्रेन को इंदौर से जयपुर और इंदौर से जबलपुर के बीच भी चलाने की योजना है. यह ओवर नाइट के रूप में चलेगी. रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस इंदौर में होगा. बता दें कोटा-नागदा सेक्शन के बीच 120/130/150 और 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी. वंदे भारत ट्रेन की प्रारंभिक जांच के दौरान वाशिंग पिट में धुलाई व सफाई की गई. इसके अलावा ट्रेन के सभी प्रकार के उपकरणों और पैनलों की भी जांच की गई. वंदे भारत का स्पीड ट्रायल कोटा-नागदा रेलवे सेक्शन पर विभिन्न गति स्तरों पर किया गया था.