इंदौर। वाल्मीकि समाज ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज इंदौर संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान समाज के लोगों ने गोगा नवमी को लेकर जुलूस निकालने के लिए परमिशन मांगी है. इसके अलावा जिन लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं, उन पर कार्रवाई ना करने की मांग की गई है. गोगा नवमी पर इंदौर की परंपरा के मुताबिक राजवाड़ा के आसपास वाल्मीकि समाज अपना छड़ी निशान निकालता है, लेकिन कोविड-19 के चलते प्रशासन ने जुलूस और जलसों पर रोक लगा दी है. परंपरा के निर्वाह करने के लिए वाल्मीकि समाज ने नियम और शर्तों का पालन करते हुए अनुमति की मांग की है.
इंदौर: अपनी मांगों को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने सम्भागायुक्त को सौंपा ज्ञापन - memorandum for goga navmi
इंदौर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों ने संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान समाज के लोगों ने गोगा नवमी को लेकर जुलूस निकालने की परमिशन मांगी है. इसके अलावा जिन लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं. उन पर कार्रवाई ना करने की मांग की गई है.
पिछले दिनों राजबाड़ा के आसपास वाल्मीकि समाज ने छड़ी निशान निकाले थे, उस पूरे ही मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों पर प्रकरण दर्ज किए हैं. वाल्मीकि समाज ने मांग की है कि, जिन लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं, उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी. कुछ लोग सालों से अपनी परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं. प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई ना करे, .
प्रशासन से मांग की है कि, जितने भी छड़ी निशान निकालने वाले बाल्मीकि समाज के लोग हैं, उन्हें प्रशासन कोविड-19 के अंतर्गत जो भी नियम और शर्ते हैं, उसके मुताबिक अनुमति प्रदान करें. बाल्मीकि समाज का कहना है कि, मात्र 10 लोग छड़ी निशान लेकर अपनी परंपरा का निर्वहन करना चाहते हैं. ऐसे लोगों को अनुमति प्रदान की जाए.