इंदौर।कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से पहले इंदौर में कोविड-19 की वैक्सीन स्पूतनिक-वी के डोज लगने शुरू हो गए हैं. इंदाैर के एक निजी अस्पताल में इसकी शुरुआत हो गई है. यहां बीते दो दिन में शहर के लगभग 200 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
दरअसल, वैक्सीनेशन के लिए लगातार लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं. कुछ लोग बिना किसी जानकारी के वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं, जिन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. ऐसे में यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि वैक्सीनेशन के लिए पहले आपको आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद हॉस्पिटल पहुंचकर 1145 रुपए जमा करने के बाद ही वैक्सीन की एक डोज लगवा सकते हैं. स्पूतनिक-वी की दूसरी डोज के बीच लगभग तीन से चार सप्ताह का अंतर रखा जाता है. बता दें कि शहर के एक अन्य निजी अस्पताल में भी बुधवार से स्पूतनिक लगनी शुरू होगी.
स्पूतनिक-वी के बारे में प्रमुख जानकारी
देश में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के बाद, मॉस्को में गेमाले नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित स्पुतनिक-वी के डोज लगने शुरू हो गए हैं. भारत में वैक्सीनेशन के लिए यह तीसरी कोविड-19 वैक्सीन है. दिशानिर्देशों के अनुसार, वैक्सीन को इसके तरल रूप में माइनस 18 डिग्री सेल्सियस तापमान पर संग्रहित किया जाता है.