मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में सेन समाज के लोगों को लगाई vaccine, जल्दी खुलेंगे Salon - Barber Association

पश्चिम क्षेत्र में इंंदौर बारबर एसोसिएशन के द्वारा सेन समाज के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए, जो शांति पूर्ण संपन्न हुआ. यहां बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे.

Vaccination center set up for Sen society
इंदौर में सेन समाज के लिए लगाया गया वैक्सीनेशन सेंटर

By

Published : Jun 7, 2021, 9:51 AM IST

इंदौर।जिला प्रशासन द्वारा पश्चिम क्षेत्र में इंंदौर बारबर एसोसिएशन के द्वारा सेन समाज के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए, जिसमें बड़ी संख्या में सेन समाज परिवार सहित वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे. बारबर एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद सैलून जल्द खुलेगा.

इंदौर में सेन समाज के लिए लगाया गया वैक्सीनेशन सेंटर

जल्द सैलून की दुकान खोली जाएगी

पल्हार नगर पानी की टंकी के यहां झोन 12 पर सेन समाज के लोगों को कोविड टीका लगाया गया. इस दौरान समाज के लोगों में बहुत उत्साह नजर आया. इंदौर कलेक्टर के दिए गए आदेशों का लोगों ने भी पालन किया. बराबर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश केलवा ने बताया कि हमारी यह संस्था कई दिनों से सेवा कार्य में लगी हुई है. इस दौरान हम लोगों को भी छूट दी जाए. हमारी दुकान खोलने के लिए जब हम लोग कलेक्टर से मिलें उन्होंने हमारा आग्रह स्वीकार किया और कहा कि महामारी के कारण आप सब के साथ घर के लोगों को भी कोरोना टीका लगवाना पड़ेगा. इसी को लेकर विशेष रूप से समाज के लिए कोविड के टीकाकरण की व्यवस्था की गई.

Vaccine लगवाने वाले लोगों को दिया गया पौधा

इस कार्यक्रम में बारबर एसोसियन के संरक्षक जगदीश नेता, वीरू सेन दिनेश सेन, संयोजक प्रदीप श्रीवास, अध्यक्ष मुकेश केलवा, उपाध्यक्ष सुरेश सेन सतनारायण परमार और सचिव नारायण सेन सहित कई लोग शामिल थे. इनकी मदद से ये टीकाकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details