मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूपी का कारोबारी इंदौर के होटल से लापता, होटल के कमरे के फर्श पर मिला खून और चाकू - उत्तर प्रदेश का व्यापारी गौरव बंसल

इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एक होटल से उत्तर प्रदेश का व्यापारी गौरव बंसल अचानक से लापता हो गया.फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

UP businessman Gaurav Bansal missing
यूपी का कारोबारी गौरव बंसल लापता

By

Published : Dec 7, 2019, 7:12 PM IST

इंदौर। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के एक होटल से उत्तर प्रदेश का व्यापारी गौरव बंसल अचानक से लापता हो गया. बताया जा रहा है कि जिस होटल में व्यापारी रुका था. उस होटल के कमरे के फर्श पर खून और एक चाकू मिला है.

यूपी का कारोबारी इंदौर के होटल से लापता

होटल के कमरे में मिला खून
होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी कि उत्तर प्रदेश का व्यापारी गौरव बंसल उनके ही होटल में रुका हुआ था, लेकिन काफी देर से वो दरवाजा नहीं खोल रहा है. जब होटल संचालक की सूचना के आधार पर पुलिस होटल पहुंची तो जिस कमरे में व्यापारी रुका हुआ था, उस कमरे के फर्श पर खून और एक चाकू बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

19 लाख रू. के साथ पकड़ा गया था व्यापारी
बता दें कि जिस व्यापारी को पुलिस ढूंढने की कोशिश कर रही है उसे देर रात जीआरपी पुलिस ने 19 लाख रुपए नकद के साथ पकड़ा था और पूछताछ में उसने रुपए के बारे में सही जानकारी पुलिस को नहीं दी थी. जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को दी थी.

वहीं इनकम टैक्स विभाग ने भी व्यापारी से रूपयों के बारे में पूछताछ की लेकिन इनकम टैक्स विभाग को भी व्यापारी ने कोई पुख्ता सबूत नहीं दिए. जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग ने 19 लाख जप्त कर उसे पूछताछ के लिए सुबह कार्यालय बुलाया था. लेकिन उसके पहले ही व्यापारी होटल के कमरे से गायब हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details