इंदौर। शहर की आदर्श सड़क प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी ख्याति हासिल कर रही है. शहरी विकास मंत्रालय का एक दल इंदौर पहुंचा, जिसने यहां पर स्मार्ट सिटी के कामों का निरीक्षण किया. इस दल ने अपने दौरे की शुरुआत शहर की आदर्श सड़क से की. जहां दल के सदस्यों ने इंदौर के प्रसिद्ध पोहे-जलेबी का नाश्ता भी किया. इस दल में देश के 10 से ज्यादा सांसद और अधिकारी शामिल थे, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी बतौर राज्यसभा सांसद इस दल में शामिल हुए.
अर्बन डेवलपमेंट की टीम पहुंची इंदौर, देश के 10 सांसद भी हुए शामिल, स्मार्ट सिटी के कामों का निरीक्षण - निरीक्षण
शहरी विकास मंत्रालय का एक दल इंदौर पहुंचा, जहां स्मार्ट सिटी के कामों का निरीक्षण किया. इस दल ने अपने दौरे की शुरुआत शहर की आदर्श सड़क से की. जहां पर दल के सदस्यों ने इंदौर के प्रसिद्ध पोहे-जलेबी का नाश्ता भी किया.
शहरी विकास मंत्रालय का ये दल पूरे दिन शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेगा. निरीक्षण के बाद दल के सदस्य शहर के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. अपना कार्य शुरू करने से पहले दल के सदस्यों ने आदर्श रोड का निरीक्षण कर इसे बेहतर बताया. शहरी विकास मंत्रालय के सदस्यों ने कहा कि स्मार्ट सड़क का काम इंदौर को देशभर में अलग पहचान दिलाएगा.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में किए जा रहे कामों में इस आदर्श सड़क का विशेष उल्लेख करने की बात भी उन्होंने कही. इस आदर्श सड़क को बनाने में नगर निगम ने करीब 7 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इस दल से मिलने पहुंचे. दल के सभी सदस्यों ने इंदौर की सफाई व्यवस्था को भी बेहतर बताया.