इंदौर। कोरोना महामारी के दौरान आज देश भर में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा UPSC की परीक्षा कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में हजारों छात्र शामिल हो रहे हैं. इंदौर में इस परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में करीब 10 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष तौर पर पालन किया जा रहा है.
UPSC की परीक्षा के लिए इंदौर में कई परीक्षा केंद्रों में शहर के साथ-साथ कई क्षेत्रों के छात्र परीक्षा देने पहुंच रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसके तहत छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है. वहीं छात्रों को बिना मास्क और सैनिटाइजर के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. यह परीक्षा कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो शिफ्टों में आयोजित की गई है.