इंदौर।1 जून से इंदौर अनलॉक (unlock indore) होने के बाद शहर पर नगर निगम की टीम ने कोरोना नियमों को लेकर कड़ी नजर बना रखी है. शहर में अनलॉक के दौरान प्रतिबंधित दुकानों पर भी पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की टीम नजर रख रही है. जिसे लेकर निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया है कि जिला प्रशासन और नगर निगम का फोकस इस पर रहेगा कि शहर में कोई भी प्रतिबंधित दुकानें न खोली जाए. उन्होंने कहा कि जिन्हें अनुमति दी गई है उन दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यापार हो सके उसके लिए प्रशासन ने तैयारी की हुई है. शहर में दोबारा संक्रमण न फैले इसके लिए प्रशासन पूरी सख्ती कर रहा है.
unlock हुआ indore! पुलिस और नगर निगम की टीम शहर पर रख रही कड़ी नजर - इंदौर में कोरोना चालान
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया है कि जिला प्रशासन और नगर निगम का फोकस इस पर रहेगा कि शहर में कोई भी प्रतिबंधित दुकानें न खोली जाए. उन्होंने कहा कि जिन्हें अनुमति दी गई है उन दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ व्यापार हो सके उसके लिए प्रशासन ने तैयारी की हुई है.
कोरोना बाजार खुलने का इंतजार कर रहा हैं: गृहमंत्री
- निगम वितरित करेगा मास्क और सैनिटाइजर के पैकेट
निगमायुक्त ने कहा कि अनलॉक इंदौर के पहले फेज में अगर प्रतिबंधित दुकानें खुली पाई जाती है तो उन पर सख्त कार्रवाई कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. इसके अलावा जो लोग बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते पाए जाते हैं इन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि निगम कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह निगम द्वारा बनाए गए मास्क और सैनिटाइजर के पैकेट को वितरित करें. ताकि कोरोना संक्रमण को पूरे तरीके से खत्म किया जा सके.