इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं, जहां अब पुलिस का खौफ भी खत्म हो गया है. इसी कड़ी में बदमाशों ने इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश चंद जैन कि फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना ली है, जब एसपी से किसी पुलिस अधिकारी ने नई फेसबुक प्रोफाइल के बारे में पूछा तो तब उन्हें पता चला कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बना दी है.
बदमाश ने बनाया एसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट, क्राइम ब्रांच को सौंपा गया मामला - sp western region indore
इंदौर पश्चिम क्षेत्र के एसपी का अज्ञात बदमाश ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना दिया, जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है ताकि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो सके.
मामले की जानकारी लगते ही एसपी ने तुरंत फर्जी प्रोफाइल को बंद करवाया और पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौप दी ताकि फर्जी लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. वहीं शहर में यह पहला मामला नहीं है जब बदमाशों ने दूसरों के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनसे पैसे मांगे और ब्लैकमेल किया हो.
बता दें रोजाना इस तरह की 50 से ज्यादा शिकायतें क्राइम ब्रांच को मिल रही हैं, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई है. देखना होगा कि पुलिस एसपी के इस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है.