इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया के लिए अपनाई जाने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सीईटी की परीक्षा को आखिरकार निरस्त कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए सीईटी परीक्षा आयोजित कराई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा को निरस्त किया गया है. हालांकि प्रवेश प्रक्रिया अब मेरिट के आधार पर आयोजित की जाएगी.
DAVV: यूनिवर्सिटी ने निरस्त किया सीईटी, मेरिट को मिलेगी वरीयता - University's admission committee
DAVV प्रबंधन द्वारा सीईटी प्रवेश परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया गया है. इसकी जगह इस बार मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा.
रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा सीईटी परीक्षा को निरस्त करने का फैसला लिया गया है. यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने कहा कि, इस फैसले पर यूनिवर्सिटी की प्रवेश कमेटी ने भी अपनी सहमति दे दी है. विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष से ली गई सहमति के बाद विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी को निरस्त करने का फैसला लिया गया है. मौजूदा समय में कोरोना महामारी को लेकर शहर व प्रदेश के हालात ठीक नहीं है. ऐसे में ऑनलाइन सेंटर पर प्रवेश प्रक्रिया के लिए परीक्षा आयोजित कराने में संक्रमण की स्थिति बढ़ सकती है. इसी को देखते हुए नॉन सीईटी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया गया है.
रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के मुताबिक विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश प्रक्रिया को पहले दो भागों में बांटा गया था. जिसमें नॉन सीईटी सामान्य कोर्स के लिए रखी गई थी. वहीं सीईटी के माध्यम से प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जानी थी, लेकिन अब प्रोफेशनल कोर्स में भी प्रवेश प्रक्रिया को नॉन सीईटी के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा. यह प्रक्रिया आगामी 1 सप्ताह में शुरू कर दी जाएगी.