मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV में प्रशासन खरीदेगा फर्नीचर, 3 महीने में खत्म होगी समस्या - फर्नीचर की समस्या

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी के चलते विश्वविद्यालय के विभागों में एक ओर जहां क्लास रूम तो है लेकिन उनमें फर्नीचर की व्यवस्था छात्रों की संख्या के आधार पर नहीं है.प्रशासन अब व्यवस्था करने में लगा हुआ है.

देवीअहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Oct 29, 2019, 8:15 PM IST

इंदौर। देवी आहिल्या विश्वविद्यालय में इस बार सरकार द्वारा जारी किए गए आर्थिक आधार पर आरक्षण के तहत 26 फ़ीसदी सीटें बढ़ाई गई थी. जिसके चलते प्रवेश के दौरान अतिरिक्त छात्रों को प्रवेश दिया गया. छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी के चलते विश्वविद्यालय के विभागों में एक ओर जहां क्लास रूम तो है लेकिन उनमें फर्नीचर की व्यवस्था छात्रों की संख्या के आधार पर नहीं है.

विश्वविद्यालय प्रशासन खरीदेगा फर्नीचर, 3 महीने में खत्म होगी फर्नीचर की समस्या


विश्वविद्यालय ने 26 प्रतिशत सीटें बढ़ाए जाने के बाद छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए विश्वविद्यालय के सभी विभागों में फर्नीचर की व्यवस्था स्थाई रूप से करने का निर्णय लिया है. दरअसल पहले से विभागों में मौजूद फर्नीचर छात्रों की संख्या के आधार पर कम पड़ रहा है. जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने नया फर्नीचर खरीदने की कवायद शुरू कर दी है.आने वाले दिनों में सभी विभागों में फर्नीचर लगाने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.


विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि आने वाले 3 माह में सभी विभागों में फर्नीचर की कमी खत्म हो जाएगी. साथ ही सभी विभागों में पर्याप्त फर्नीचर लगा दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्वल खरे का कहना है कि छात्रों की संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा फर्नीचर खरीदा जा रहा है. छात्रों को समस्या ना हो इसके लिए भी स्थाई व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details