मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

International Womens Day 2023 : इंदौर में अनूठा आयोजन, कांफ्रेंस में दिखेगी मरीजों की LIVE हार्टसर्जरी - कार्डियोलॉजिस्ट अपने विचार रखेंगे

विश्व महिला दिवस पर जहां महिलाओं की समानता को लेकर देश और दुनिया में तरह-तरह के आयोजन होंगे. वहीं इंदौर में आयोजित एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस के जरिए देश- विदेश की महिला कार्डियक सर्जन विभिन्न शहरों से अलग-अलग गंभीर महिला रोगियों की हार्ट सर्जरी करके कार्डियक सर्जरी के क्षेत्र में भी लैंगिक समानता का संदेश देंगी.

International Womens Day 2023
कांफ्रेंस में दिखेगी मरीजों की LIVE हार्टसर्जरी

By

Published : Mar 3, 2023, 3:55 PM IST

कांफ्रेंस में दिखेगी मरीजों की LIVE हार्टसर्जरी

इंदौर।यह पहला मौका है जब वूमेन इन कार्डियोलॉजी एंड रिलेटेड साइंस की 15वी नेशनल एनुअल कांफ्रेंस में देशभर की ख्यात कार्डियक सर्जन लाइव सर्जरी करते हुए कार्डियक सर्जरी क्षेत्र में समानता की मांग अनूठे ढंग से करेंगी. कार्डियक सर्जरी के क्षेत्र में महिला कार्डियोलॉजिस्ट को पुरुष डॉक्टर की तुलना में न्यूनतम अवसर मिलने के कारण देश में पहली बार वूमेन इन कार्डियोलॉजी एंड रिलेटेड साइंस एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ.सरिता राव देश और दुनिया के विभिन्न मंचों पर अभियान चलाते हुए लैंगिक समानता का संदेश दे रही हैं.

कांफ्रेंस में ख्यात महिला कार्डियोलॉजिस्ट :अब जबकि महिला दिवस के अवसर पर एसोसिएशन की 15वीं राष्ट्रीय वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन इंदौर में करने का अवसर आया तो डॉ. सरिता राव ने कांफ्रेंस के दौरान देश की ख्यात महिला कार्डियोलॉजिस्ट के जरिए विभिन्न शहरों के अस्पतालों में भर्ती गंभीर महिला हार्ट पेशेंट की लाइव सर्जरी करते हुए लैंगिक समानता का संदेश देने का फैसला किया है. इस दौरानडॉ बैलेंन सिड, बांग्लादेश से डॉ फजीला मलिक, विशाखापट्टनम से डॉ. सुजाता इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल से डॉ. ज्योत्सना मेददूरी और डॉ. प्रभा राव और दक्षिण भारत से डॉ. मोनिका गंभीर हार्ट पेशेंट की लाइव सर्जरी करेंगी. 2 दिन इस कांफ्रेंस के दौरान डॉ मोनिका खेर, डॉ. बी सुजाता, डॉ. आशा महिलामारण, डॉ.जाकिया खान, डॉ. शिवबा टी छाबड़ा, डॉ. महापेकर महशादी, डॉ. जे सेसली मेरी, मजेला और डॉ. रुपाली खन्ना समेत देशभर के करीब 400 ह्रदय रोग विशेषज्ञ इंदौर में मौजूद रहेंगे, जो हृदय रोगी महिला मरीजों से संबंधित विभिन्न शोध पत्र और उपचार की जटिलताओं समेत चिकित्सा की अत्याधुनिक व्यवस्थाओं पर अपने विचार साझा करेंगे.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कार्डियोलॉजिस्ट अपने विचार रखेंगे :इस दौरान लैंगिक समानता के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी की अवधारणा पर भी महिला कार्डियोलॉजिस्ट अपने विचार रखेंगे. गौरतलब है विमेन इन कार्डियोलॉजी एंड रिलेटेड साइंस (wincars) भारत में ह्रदय रोग से पीड़ित महिला मरीजों की सेवा करने के लिए महिलाओं का ही एकमात्र राष्ट्र केंद्रित संगठन है, जो महिलाओं के कार्डियोलॉजी शिक्षण को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. एसोसिएशन के इस अनूठे अभियान के दौरान पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और पद्मश्री मैरीकॉम भी समेत अपोलो हॉस्पिटल की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संगीता रेड्डी भी उपस्थित रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details