मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आम की अनोखी नीलामीः पुणे में 31 हजार में बिकी आम की एक टोकरी, 50 सालों में सबसे महंगी बोली - Mango Auction in Pune

आम का सीजन आने में भले ही कुछ वक्त बाकी होगी, लेकिन फलों के राजा की चर्चा अभी से होने लगी है. दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में आम की एक टोकरी 31 हजार में नीलाम हुई है, जो 50 सालों में सबसे महंगी है. (Mango Auction in Pune)

Mango Auction in Pune
पुणे में 31 हजार में बिकी आम की एक टोकरी

By

Published : Feb 12, 2022, 7:15 PM IST

पुणे।आम फलों का राजा है, और इसके दीवाने इसे खाने के लिए बड़ी कीमत भी चुका सकते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला महाराष्ट्र के पुणे में. पुणे की एक मंडी में सीजन के पहले हापुस आम की नीलामी हुई और इसे खरीदने को लेकर जबरदस्त होड़ भी नजर आई. आम की एक टोकरी खरीदने के लिए बोली पर बोली लगी और आखिर में 31 हजार रुपये में टोकरी नीलाम हुई. कहा जा रहा है कि 50 सालों में ये सबसे ऊंची बोली थी.

पुणे में 31 हजार में बिकी आम की एक टोकरी

ये आम है खास!
आम का सीजन आने में वैसे तो थोड़ा समय बाकी है. लेकिन पुणे की मंडी में हापुस आम मिलने लगे हैं, और इसे खरीदने के लिए आम के शौकिन कोई भी कीमत चुका रहे है. 31 हजार में आम की एक टोकरी बिकी है. विक्रेता का कहना है कि इस तरह के आम के दाम पिछले 50 साल में भी नहीं मिले हैं. बता दें कि देवगढ़ रत्नागिरी से हापुस आम की पहली फसल शुक्रवार को पुणे के एपीएमसी मार्केट में पहुंची थी.

5 हजार थी शुरुआती कीमत
फल विक्रेता ने बताया कि परंपरा के तौर पर हम सीजन के पहले आम की नीलामी आयोजित करते हैं. वहीं आम की टोकरी जैसे ही बाजार पहुंची उसे खरीदने के लिए लोग टूट पड़े. ट्रेडर युवराज ने बताया कि आम की शुरुआती कीमत 5 हजार रुपये लगाई गई थी, आखिर में हापुस आमों की यह टोकरी 31 हजार रुपये में बिके. इसके अलावा एक टोकरी 21 हजार, एक और 18 हजार रुपये में नीलाम हुई. जबकि दो टोकरियां 22, 500 रुपये में बेची गई.

(hapus mango crate auctioned) (Mango Auction in Pune)

ABOUT THE AUTHOR

...view details