पुणे।आम फलों का राजा है, और इसके दीवाने इसे खाने के लिए बड़ी कीमत भी चुका सकते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला महाराष्ट्र के पुणे में. पुणे की एक मंडी में सीजन के पहले हापुस आम की नीलामी हुई और इसे खरीदने को लेकर जबरदस्त होड़ भी नजर आई. आम की एक टोकरी खरीदने के लिए बोली पर बोली लगी और आखिर में 31 हजार रुपये में टोकरी नीलाम हुई. कहा जा रहा है कि 50 सालों में ये सबसे ऊंची बोली थी.
ये आम है खास!
आम का सीजन आने में वैसे तो थोड़ा समय बाकी है. लेकिन पुणे की मंडी में हापुस आम मिलने लगे हैं, और इसे खरीदने के लिए आम के शौकिन कोई भी कीमत चुका रहे है. 31 हजार में आम की एक टोकरी बिकी है. विक्रेता का कहना है कि इस तरह के आम के दाम पिछले 50 साल में भी नहीं मिले हैं. बता दें कि देवगढ़ रत्नागिरी से हापुस आम की पहली फसल शुक्रवार को पुणे के एपीएमसी मार्केट में पहुंची थी.