इंदौर। आर्थिक राजधानी इंदौर में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक चल रही है. बैठक में देश के अलग-अलग मुद्दों पर विचार-विमर्श और चर्चा की जा रही है. इसके साथ ही अलग-अलग सत्रों में संघ के कई बड़े पदाधिकारी देशभर से यहां संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
अखिल भारतीय स्तर पर संघ का काम देख रहे संघ के प्रांत प्रचारक और कई पदाधिकारी इस बैठक में पहुंच चुके हैं. 8 जनवरी तक चलने वाली बैठक में संघ के अनुषांगिक संगठनों से चर्चा शुरू होगी. इसमें बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और एबीवीपी के संगठन मंत्रियों के पहुंचने की संभावना है.