मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उदित राज से बेहतर उम्मीदार बीजेपी के पास -थावरचंद गहलोत - bjp left

थावरचंद गहलोत ने कहा उदित राज को टिकट नहीं मिला तो उनके लिए बीजेपी दलित विरोधी हो गई. उन्होंने कहा कि उनसे बेहतर उम्मीदवार चुना है जो दलित भी है.

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के निशाने पर उदित राज

By

Published : Apr 25, 2019, 10:54 PM IST


इंदौर। बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर सांसद उदित राज के लेकर केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने हमला बोला है.उन्होंने कहा कि उदित राज को टिकट नहीं मिला तो उनके लिए बीजेपी दलित विरोधी हो गई. उन्होंने कहा कि उनसे बेहतर उम्मीदवार चुना है जो दलित भी है.

थावरचंद गहलोत ने कहा कि उदित राज जनाधार विहीन पार्टी से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पहले भी स्टिंग ऑपरेशन हुए हैं. उदित राज की बयानबाजी पर पार्टी को सोचने पर मजबूर होना पड़ता था.

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के निशाने पर उदित राज

बीजेपी ने इस बार उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पंजाबी गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है. जबकि 2014 के चुनाव में यहां से उदित राज सांसद रहे हैं. इस बार बीजेपी ने उदित राज का टिकट काट दिया है. इस बात से नाराज होकर उदित राज ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details