इंदौर।शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में गैस की टंकी मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करती थीं. उस समय गैस की टंकी मात्र ₹400 में मिलती थी. मगर वह भी उनको बहुत महंगी लगती थी. आज जब गैस की टंकी 1150 रुपए में आ रही है, तब केंद्रीय मंत्री के मुंह से महंगाई का म भी नहीं निकल रहा है. केंद्र सरकार के एजेंडे में महंगाई से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है.
बढ़ती महंगाई पर चुप क्यों :शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल व सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहे रीगल चौराहा, रेस कोर्स रोड पर महंगाई डायन के पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर पर महंगाई डायन के साथ स्मृति ईरानी हैं. दूसरी ओर गैस की टंकी है, जिस पर 2014 के भाव और 2023 के भाव लिखे हैं. पोस्टर पर यह भी लिखा है कि 2014 से पहले मेरा विरोध करने वाली स्मृति ईरानी देश में बढ़ती महंगाई पर चुप क्यों है.