मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore News: 'महंगाई डायन' करेगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का स्वागत, कांग्रेस ने लगाए पोस्टर

मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने पर नारी सशक्तिकरण की रिपोर्ट जारी करने आज शनिवार को इंदौर पहुंच रही केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के स्वागत में कांग्रेस ने शहर के कुछ स्थानों पर महंगाई डायन के पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों में स्मृति ईरानी को महंगाई डायन की गोद में बैठा दर्शाया गया है.

Union Minister Smriti Irani indore
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का विरोध महंगाई के पोस्टर

By

Published : Jun 24, 2023, 11:27 AM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का विरोध महंगाई के पोस्टर

इंदौर।शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में गैस की टंकी मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन करती थीं. उस समय गैस की टंकी मात्र ₹400 में मिलती थी. मगर वह भी उनको बहुत महंगी लगती थी. आज जब गैस की टंकी 1150 रुपए में आ रही है, तब केंद्रीय मंत्री के मुंह से महंगाई का म भी नहीं निकल रहा है. केंद्र सरकार के एजेंडे में महंगाई से निपटने के लिए कोई योजना नहीं है.

बढ़ती महंगाई पर चुप क्यों :शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल व सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौराहे रीगल चौराहा, रेस कोर्स रोड पर महंगाई डायन के पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर पर महंगाई डायन के साथ स्मृति ईरानी हैं. दूसरी ओर गैस की टंकी है, जिस पर 2014 के भाव और 2023 के भाव लिखे हैं. पोस्टर पर यह भी लिखा है कि 2014 से पहले मेरा विरोध करने वाली स्मृति ईरानी देश में बढ़ती महंगाई पर चुप क्यों है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आमसभा को संबोधित करेंगी :गौरतलब है केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी इंदौर में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के थिंक टैंक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं पर तैयार की गई “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ रिपोर्ट को प्रबुद्ध एवं गणमान्य जनों के समक्ष जारी करेंगी. सायं 05 बजे श्रीमती ईरानी बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स, रेस कॉर्स रोड इंदौर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगी. इसके पहले ही कांग्रेस ने उनके विरोध की तैयारी अपने तरीके से कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details