इंदौर। देश के विभिन्न एयरपोर्ट के निजीकरण के साथ ही केंद्र सरकार अब विमानन सेवाएं बढ़ाने के दावे कर रही है. बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने दावा किया कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद नगरीय उड्डयन विभाग से जो क्षेत्र गायब हो गए थे, वहां से पिछले 4 सालों में उड़ाने शुरू हुई है. असम और उड़ीसा के छोटे-छोटे शहरों सहित देश के अन्य छोटे शहरों में एयरपोर्ट शुरू किए गए, जहां से 140 से 270 फ्लाइट उड़ान भी शुरू हुई हैं.
जनता का आशीर्वाद लेना ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी 3 दिन की यात्रा पर मालवा निमाड़ के दौरे पर हैं. आज दूसरे दिन उनका दौरा खरगोन जिले में हो रहा है. जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के पूर्व इंदौर में सिंधिया ने कहा कि, 'नगरीय उड्डयन क्षेत्र का पूरे देश में विस्तृत रूप से जाल फैलाना और आम जनता को सुविधा देना यह प्रधानमंत्री मोदी की मंशा है. इसी राह पर मैं काम कर रहा हूं.' उन्होंने बताया प्रधानमंत्री मोदी बार-बार कहते हैं हवाई चप्पल वाला भी हवाई सफर कर सके. इसी संकल्प के साथ मैं काम कर रहा हूं. बीते दिन इंदौर समेत देवास और शाहजहांपुर में हुए अभूतपूर्व स्वागत से अभिभूत सिंधिया ने कहा कि जनसेवा के रास्ते पर हम निकले हैं, इसलिए जनता का आशीर्वाद लेना ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है.