इंदौर। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) 16 और 17 सितंबर (16 and 17 September) को इंदौर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान इंदौर को विकास की कई महत्वपूर्ण सौगातें मिल सकती है. इंदौर सांसद शंकर लालवानी (Shankar lalwani) ने बताया कि 16 और 17 सितंबर को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इंदौर में रहेंगे. इस दौरान फर्नीचर क्लस्टर (Furniture Cluster) का लोकार्पण हो सकता है, साथ ही मल्टी लेवल लॉजिस्टिक हब (Multi Level Logistic Hub) के MoU भी साइन हो सकते हैं.
16 सितंबर को इंदौर दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) 16 सितंबर को हेलीकॉप्टर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) का निरीक्षण करेंगे. शाम को नितिन गडकरी इंदौर पहुंचेंगे और यहां पर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.
खौफ में 'खाकी'! ट्रांसफर के डर से TI ने थाने में कटवाया बदमाश का केक, Video सामने आने के बाद हुआ लाइन अटैच
इंदौर के लिए नितिन गडकरी का दौरा बेहद महत्वपूर्ण है. स्थानीय सांसद शंकर लालवानी पिछले कुछ समय से लगातार केंद्रीय मंत्री से मिलते रहे हैं. जिसके बाद लॉजिस्टिक्स हब, भंवरकुआं-तेजाजी नगर सड़क, इंदौर-बैतूल-नागपुर, इंदौर से उज्जैन होकर झालावाड़, जयपुर आदि प्रोजेक्ट को लेकर इंदौर के जनता को उम्मीदें जागी है. बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी ने इंदौर आने का कार्यक्रम सांसद शंकर लालवानी के आग्रह पर ही बनाया है.