इंदौर। किसी भी राज्य का समग्र विकास (MP development) तभी संभव है, जब उसकी अधोसंरचना मजबूत हो. मध्य प्रदेश को यह मजबूती प्रदान करने के लिए गुरुवार को 9577 करोड़ रुपये की लागत से कुल 1356 किलोमीटर लंबी 34 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया. इसके साथ ही मध्य प्रदेश को देश का लॉजिस्टिक कैपिटल (Logistic Capital MP) बनाने में केंद्र सरकार राज्य शासन का हर संभव सहयोग करेगी. यह बात गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में कही.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया शिलान्यास. कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े कई केंद्रीय मंत्री
कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar), नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Aviation Minister Jyotiraditya Scindia), सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पहलाद पटेल, इस्पात ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Minister Faggan Singh Kulaste) मौजूद रहे. इनके अलावा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat), उद्योग निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धन सिंह समेत विभिन्न मंत्री मौजूद थे.
मध्यप्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ की परियोजना शुरू
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मध्यप्रदेश में डेढ़ लाख करोड़ रुपये की परियोजना (Mp Future Project) शुरू की हैं. उन्होंने वादा किया कि वह अगले माह फिर मध्य प्रदेश को एक लाख करोड़ रुपए की नवीन परियोजनाओं की सौगातें देंगे. उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Express Way) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 1350 किलोमीटर लंबाई का यह एक्सप्रेसवे जनवरी 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा. मध्य प्रदेश में इस एक्सप्रेस-वे का बड़ा हिस्सा है, जो प्रदेश में 11000 करोड़ की लागत से 245 किलोमीटर क्षेत्र में आठ लेन मार्ग बनाया जा रहा है.
एमपी के विकास को मिलेगी गति. इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से दिल्ली से मुंबई की दूरी 24 घंटे से घटकर 12 घंटे रह जाएगी. उन्होंने कहा कि देश भर में ऐसे कई राजमार्ग बनाए जा रहे हैं, जिनमें राज्य एवं शहरों के बीच की दूरी घटकर आधी रह गई है. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा मुख्यमंत्री चौहान द्वारा चंबल एक्सप्रेस-वे को अटल प्रगति पथ (Atal Pragati Path) का जो नाम दिया गया है, उसे स्वीकृत किया जाता है. उन्होंने बताया कि अटल प्रगति पथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से मिलेगा. यह प्रदेश के विकास की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी साबित होगा.
प्रदेश के हर हिस्से को सड़क की सौगात
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र से गुजरने वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया. इसके अलावा इंदौर-जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर में ब्रॉडगेज मेट्रो की निःशुल्क कंसलटेंसी प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इंदौर खंडवा रोड पर विशेष पुल (Special Bridege in Khandwa) का निर्माण किया जाएगा. इस पुल के दोनों तरफ स्क्रीन पर मां अहिल्याबाई के जीवन पर लाइट एवं साउंड शो आयोजित करने के संबंध में प्रस्ताव मांगे जाएंगे. उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव का अध्ययन कर इंदौर-जबलपुर-सागर-ग्वालियर में भी रिंग रोड का निर्माण करेगा. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के मध्य 800 करोड़ रुपए की लागत से 150 एकड़ भूमि पर बन रहे मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (Multi Model Logistic Park) का एमओयू साइन भी किया है.
पहले 2 किलोमीटर अब प्रतिदिन 38 किलोमीटर सड़क
नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में बताया कि पहले देश में प्रतिदिन 2 किलोमीटर की सड़क की बनती थी, लेकिन अब प्रतिदिन 38 किलोमीटर की सड़क बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़कों के विस्तार को लेकर देश में काफी तेजी से विकास हो रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस देश में सड़कें और अधोसंरचना विकसित करने के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इच्छाशक्ति की बहुत कमी है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिया स्पीड टेस्ट, 170 KM प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी कार
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस दौरान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने लगा तो अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड आदि स्थानों पर मेरे भाषण सुने जाने लगे. इसके बाद मुझे मेरे भाषण पर यूट्यूब (Nitin Gadkari Speech on Youtube) से राइटी के कारण हर महीने 400000 रुपये भी मिल रहे हैं. उन्होंने सड़कें बनाने के लिए राशि की कमी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरी थाली द्रोपदी की थाली जैसी है, इसलिए जितना चाहो उतना रुपया मांग लो, मैं उतनी राशि आपके राज्य को देने के लिए तैयार हूं.