मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narayan Rane in Indore: इंदौर में नारायण राणे की राहुल गांधी को चुनौती, बोले- इतना बता दें कैसे बढ़ेगी देश की पर कैपिटा इनकम

द्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नारायण राणे मंगलवार को एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी की दूसरी लिस्ट को लेकर बयान दिया तो वहीं राहुल गांधी पर निशाना साधा.

Narayan Rane in Indore
नारायण राणे और राहुल गांधी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 6:28 PM IST

नारायण राणे की राहुल गांधी को चुनौती

इंदौर। भाजपा की दूसरी लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतारे जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने राहुल गांधी को चुनौती दी है. उन्होंने कहा "भाजपा के पास इतने नेता हैं, कि उन्हें कहीं से भी चुनावी मैदान में उतर जा सकता है, लेकिन कांग्रेस में राहुल गांधी जैसे नेता हैं. जो किसी काम के नहीं है. राहुल गांधी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा राहुल गांधी सिर्फ मेरे साथ मंच पर खड़ा होकर यह बता दें कि देश की कैपिटा इनकम कैसे बढ़ेगी, बस इतना काफी उनके लिए काफी है." इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के नेता उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर भी निशाना साधा.

किसी काम के नहीं राहुल गांधी: दरअसल, आज केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नारायण राणे एमएसएमई कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान प्रेस से चर्चा के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश से तीन केंद्रीय मंत्री और चार सांसदों को चुनावी मैदान में उतारे जाने के सवाल पर कहा "भाजपा के पास कई अनुभवी नेता हैं, जो केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद विधानसभा चुनाव में उतरकर मोदी सरकार की नीतियों को जनता के बीच बताएंगे. लेकिन कांग्रेस के पास कोई नेता ही नहीं है, तो बोलेंगे क्या और जो नेता है. वह किस काम के राहुल गांधी भी आएंगे, वे कोई काम के नहीं है. उन्होंने कहा क्या राहुल गांधी को देश के लोगों की समस्या की कोई जानकारी है. यदि है तो वह मेरे साथ इसी मंच पर आ जाएं और इतना बता दें कि देश की पर कैपिटा इनकम आखिरकार किस रास्ते से बढ़ेगी."

देश के काबिल नहीं इंडिया गठबंधन: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि"राहुल गांधी को देश से प्यार नहीं है. इसीलिए वह विदेश में जाकर देश की बुराई करते हैं. उन्होंने कहा आज से 20 साल पहले देश की पर कैपिटा इनकम कितनी थी, लेकिन आज यह बढ़कर 126000 करोड़ रुपए हो चुकी है. जो सिर्फ क्रिटिसाइज करने से नहीं, काम करने से बढ़ी है. इंडिया गठबंधन में कई विपक्षियों के जुड़ने के सवाल पर राणे ने कहा जनता दल और शिवसेना जैसे राजनीतिक दल इंडिया जैसे गठबंधन से ना समझ के कारण जुड़ रहे हैं. जबकि महाराष्ट्र में शरद पवार के भी जाने से वहां कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इंडिया गठबंधन के पास देश को आगे बढ़ाने के लिए ना तो कोई सिस्टम है और न आईडियोलॉजी है. इसलिए इंडिया जैसे गठबंधन देश की तरक्की के काबिल नहीं है, जिन्हें कोई वोट नहीं देगा."

यहां पढ़ें...

उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर लगाए आरोप

उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर लगाए आरोप: वहीं मातोश्री और उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान देने में कोई मौका नहीं छोड़ने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने फिर उद्धव ठाकरे और संजय रावत को अपना निशाना बनाया. नारायण राणे ने कहा शिवसेना और संजय रावत जैसे नेताओं से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इसके साथ ही उन्होंने संजय राउत और उद्धव ठाकरे पर कई तरह के आरोप भी लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details