इंदौर। भाजपा की दूसरी लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतारे जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने राहुल गांधी को चुनौती दी है. उन्होंने कहा "भाजपा के पास इतने नेता हैं, कि उन्हें कहीं से भी चुनावी मैदान में उतर जा सकता है, लेकिन कांग्रेस में राहुल गांधी जैसे नेता हैं. जो किसी काम के नहीं है. राहुल गांधी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा राहुल गांधी सिर्फ मेरे साथ मंच पर खड़ा होकर यह बता दें कि देश की कैपिटा इनकम कैसे बढ़ेगी, बस इतना काफी उनके लिए काफी है." इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के नेता उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर भी निशाना साधा.
किसी काम के नहीं राहुल गांधी: दरअसल, आज केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नारायण राणे एमएसएमई कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंचे थे. इस दौरान प्रेस से चर्चा के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश से तीन केंद्रीय मंत्री और चार सांसदों को चुनावी मैदान में उतारे जाने के सवाल पर कहा "भाजपा के पास कई अनुभवी नेता हैं, जो केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद विधानसभा चुनाव में उतरकर मोदी सरकार की नीतियों को जनता के बीच बताएंगे. लेकिन कांग्रेस के पास कोई नेता ही नहीं है, तो बोलेंगे क्या और जो नेता है. वह किस काम के राहुल गांधी भी आएंगे, वे कोई काम के नहीं है. उन्होंने कहा क्या राहुल गांधी को देश के लोगों की समस्या की कोई जानकारी है. यदि है तो वह मेरे साथ इसी मंच पर आ जाएं और इतना बता दें कि देश की पर कैपिटा इनकम आखिरकार किस रास्ते से बढ़ेगी."