मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Scindia On Mahakal Lok : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य बोले - महाकाल मंदिर का जीर्णोद्धार सिंधिया राजघराने ने कराया था, ये मेरे लिए भावनात्मक पल हैं - भारत की शान विश्व में बढ़ेगी

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के नए कॉरिडोर 'महालोक लोक' के लोकर्पण को लेकर शिव भक्तों के साथ ही पूरे देशवासियों में खुशी की लहर है. उज्जैन में पीएम मोदी आज शाम को 'महालोक लोक ' (Mahakal Lok) का उद्घाटन करेंगे. उज्जैन रवाना होने से पहले इंदौर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia said) ने महाकाल मंदिर के नए कॉरिडोर बनने पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि सिंधिया राजघराने ने ही महाकाल मंदिर जीर्णोद्धार कराया था. ऐसे में आज का दिन उनके लिए बहुत खास है. (Union Minister Scindia said) (Mahakal temple renovated) (Temple by Scindia family)

Scindia On Mahakal Lok
महाकाल मंदिर का जीर्णोद्धार सिंधिया राजघराने ने कराया था

By

Published : Oct 11, 2022, 2:07 PM IST

इंदौर।उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का उद्घाटन करने आ रहे हैं. इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन के महाकाल मंदिर के जीर्णोद्धार में सिंधिया राजपरिवार के योगदान को सार्वजनिक किया है. महाकाल लोक के उद्घाटन के पूर्व इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मेरे लिए यह एक भावनात्मक क्षण हैं. क्योंकि जब इल्तुतमिश द्वारा बाबा महाकाल के मंदिर को तोड़ा गया था. उसके 500 साल बाद 1723 में महाराजा राणा राव सिंधिया ने भगवान महाकाल मंदिर को उज्जैन में स्थापित कर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था.

महाकाल मंदिर का जीर्णोद्धार सिंधिया राजघराने ने कराया था

सिंधिया राजघराने की कई पीढ़ियों का योगदान :केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि सिंधिया राजपरिवार की कई पीढ़ियों ने चाहे महादजीराव सिंधिया हों या माधवराव प्रथम इस मंदिर का जीर्णोद्धार कर एक भव्य रूप देने में अपना योगदान दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प भारत को केवल एक महाशक्ति ही नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक व सांस्कृतिक शक्ति के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करना है. उन्होंने कहा पिछले 8 वर्षों में जो श्रंखला भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं कलात्मक अध्यात्म से जुड़ी हुई है, उसे पूरे विश्व में चाहे कुशीनगर की बात करें चाहे काशी विश्वनाथ के भव्य रूप की बात करें, प्रधानमंत्री ने भव्य रूप दिया है.

Mahakal ki Mahakatha: हर बार टूटने के साथ और भव्य होते गए महाकाल, राजाभोज ने कराया था जीर्णोंद्धार

भारत की शान विश्व में बढ़ेगी :केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि अब महाकाल की नगरी में जो 900 मीटर का कॉरिडोर बनाया गया है. इसमें दो द्वार बनाए गए हैं. उसके जरिए मैं मानता हूं कि भारत को विश्व पटल पर स्थापित करने का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है, उससे मुझे विश्वास है प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और विश्व के लोग जो भारत की संस्कृति और सभ्यता में विश्वास करते हैं. सभी इस अवसर पर जुड़कर अपना योगदान देंगे. (Union Minister Scindia said) (Mahakal temple renovated) (Temple by Scindia family)

ABOUT THE AUTHOR

...view details