इंदौर।उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का उद्घाटन करने आ रहे हैं. इस बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन के महाकाल मंदिर के जीर्णोद्धार में सिंधिया राजपरिवार के योगदान को सार्वजनिक किया है. महाकाल लोक के उद्घाटन के पूर्व इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मेरे लिए यह एक भावनात्मक क्षण हैं. क्योंकि जब इल्तुतमिश द्वारा बाबा महाकाल के मंदिर को तोड़ा गया था. उसके 500 साल बाद 1723 में महाराजा राणा राव सिंधिया ने भगवान महाकाल मंदिर को उज्जैन में स्थापित कर मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था.
सिंधिया राजघराने की कई पीढ़ियों का योगदान :केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि सिंधिया राजपरिवार की कई पीढ़ियों ने चाहे महादजीराव सिंधिया हों या माधवराव प्रथम इस मंदिर का जीर्णोद्धार कर एक भव्य रूप देने में अपना योगदान दिया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प भारत को केवल एक महाशक्ति ही नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक व सांस्कृतिक शक्ति के रूप में विश्व पटल पर स्थापित करना है. उन्होंने कहा पिछले 8 वर्षों में जो श्रंखला भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं कलात्मक अध्यात्म से जुड़ी हुई है, उसे पूरे विश्व में चाहे कुशीनगर की बात करें चाहे काशी विश्वनाथ के भव्य रूप की बात करें, प्रधानमंत्री ने भव्य रूप दिया है.