इंदौर। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने और उनके भविष्य को एक सही दिशा देने के उद्देश्य से 'दिशा- 2020' नाम से एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया. इस मेले में करीब 8 कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए और लगभग एक हजार युवाओं को रोजगार दिया गया.
इंदौर में किया गया रोजगार मेले का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया उद्घाटन - union minister anurag thakur
इंदौर में दिशा- 2020 नाम से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया.
इस मेले का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया. मेले में शहर और आसपास के इलाकों से करीब 3 हजार युवाओं ने भाग लिया. इस मेले में विभिन्न कंपनियों ने युवाओं के लिए अपने स्टॉल लगाए. कार्यक्रम में मौजूद विशेष अतिथियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई भी की, साथ ही उन्होंने सभी युवाओं को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी.
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, पूरी दुनिया में भारत के युवाओं की प्रतिभा के दम पर डंका बजता है, ऐसे में जब सरकार युवाओं को मौका दे रही हो, तो युवा भी देश का नाम रोशन करें.